23 मई को ईवीएम के आंकड़े बताएंगे हार जीत का परिणाम
महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। इस सप्ताह कान्हा की नगरी को नया सांसद मिलेगा। सांसद कौन बनेगा। इसके लिए सभी को 23 मई का बेसब्री से इंतजार होगा। वोटर्स द्वारा प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी गई है। 18 अप्रेल को मथुरा संसदीय क्षेत्र की हुई वोटिंग के बाद अब ईवीेएम के परिणामों की ओर सभी नजर टिकी हैं। ईवीेएम से निकलने वाले आंकड़े किसको जिताते हैं, इस बात के लिए सभी 23 मई की दुपहर तक इंतजार करना होगा। सट्टा बाजार की चर्चा पर गौर दिया जाए तो मथुरा से हेमामालिनी फि र से सांसद बनने जा रही हैं। यहां महागठबंधन और कांग्रेस को करारा झटका लगने के कयास लगाए जा रहे हैं।
महागठबंधन नेताओं की बात मानें तो मथुरा में महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को जनता का आशाीर्वाद मिलने की पूरी उम्मीद है।
इसी तरह से कांग्रेस नेता भी यह भरोसा जता रहे हैं कि जनता ने राहुल और प्रियंका गांधी पर विश्वास जताया है, इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक भी टक्कर दे रहे हैं। इन सब चर्चाओं के बीच जनता को चुनाव परिणाम जानने को 23 मई के दिन का इंतजार है।
Leave a Reply