
यूनिक समय, मथुरा। नववर्ष मेला समिति के द्वारा आयोजित नववर्ष मेला का उद्घाटन आज, शनिवार को मध्याह्न एक बजे सेठ बी.एन. पोद्दार इंटर कॉलेज में भूमि पूजन के साथ होगा। यह आयोजन नव संवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज में शाम 5 बजे से रंगोली और मंचीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे से नववर्ष समारोह में श्री राधावल्लभ संप्रदाय के प्रधान पीठाधिपति तिलकायत अधिकारी गोस्वामी मोहित मराल महाराज और बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेवीरानी मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply