मथुरा: कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर का हुआ भव्य स्वागत

मुकेश धनगर

यूनिक समय, मथुरा। कांग्रेस हाई कमान ने जनपद मथुरा की कमान वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रहे मुकेश धनगर को सौंपी है। इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने उनका मिष्ठान खिलाकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह में नए जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन को गांव-गांव और कस्बों तक मजबूत करेंगे। साथ ही, देश में नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ताकतों को बेनकाब करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। जनता की समस्याओं को लेकर स्वतंत्र रूप से आंदोलन किए जाएंगे।

पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि मुकेश धनगर छात्र राजनीति से सक्रिय हैं और उन्होंने एनएसयूआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वे युवा कांग्रेस और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रह चुके हैं। पार्टी का संचालन अब बड़े नेताओं के घरों से नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच से होगा।

स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार रावत, पूर्व अध्यक्ष दिनेश पाठक, पार्षद उमेश शर्मा, पुनीत बघेल, विपुल पाठक, अप्रतिम सक्सेना, गौरव सिंह, संतोष पाठक, धनंजय चौधरी, अबरार कुरैशी, जिलानी कादरी, मानवेंद्र पांडव, उमाशंकर शर्मा, आशीष अग्रवाल, डॉ. सी. एल. शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरवीर सिंह पुंडीर, विवेक अग्रवाल, सिम्मी बेगम, गीता दिवाकर सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*