
यूनिक समय, बरसाना। 18 से 20 लाख श्रद्धालुओं की आने की सम्भवना को देखते हुए राधाष्टमी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने राधाष्टमी मेले क्षेत्र को 6 जोन बांट दिया है।
जोन-1 मंदिर परिसर, निकास मार्ग, जनरेटर रूम,मंदिर के पीछे परिक्रमा मार्ग, जयपुर मंदिर मार्ग तक का निर्धारण किया है।
जोन-2 को क्रिटिकल ज़ोन में रखा है इसमें मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था व सफेद छतरी का स्थान चिन्हित किया है।
जोन-3 में परिक्रमा मार्ग व्यवस्था, गहवर कुंड से चिकसौली, मैंन बाजार संजय वकील का तिराहा।
जोन-4 में राधा रानी मंदिर का प्रवेश मार्ग (राधा रानी द्वार से कटारा पार्क) सुदामा चौक
जोन-5 कस्बा बरसाना का बाहरी क्षेत्र (पीली कोठी से ऊंचागांव रोड, रोप-वे ,कीर्ति मंदिर, प्रियकुण्ड।
जोन- 6 में गोवर्धन रोड यातायात व्यवस्था, कस्बा बरसाना का मैन रोड श्रीजी गेट तक, कोसी, छाता रोड यातायात व्यवस्था में रखा है।
इनकी कमान 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 35 पुलिस उपाधीक्षक, 78 निरीक्षक, 315निरीक्षक, 70 महिला निरीक्षक, 1056 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 168 महिलाआरक्षी, 400 होमगार्ड, यातायात निरीक्षक 7, उपनिरिक्षक यातायात 72, मुख्य आरक्षी यातायात 445, एलआईयू निरीक्षक 1, उपनिरीक्षक 4, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 40, महिला आरक्षी 10, पीएसी 5 कम्पनी, पीएसी फ्लड 2 के साथ वॉच टावर 6 जगहों पर लगाए गए हैं। जो पीली कोठी कस्बा बरसाना,कटारा पार्क कस्बा बरसाना, प्रियाकुंड तिराहा कस्बा बरसाना, रंगीली महल के पास कस्बा बरसाना,गोवर्धन रोड नाले के सहारे कस्बा बरसाना , बस स्टैण्ड के पास कस्बा बरसाना भीड़ नियंत्रण के आठ जगह चिन्हित की हैं, इनमें कटारा पार्क संजय बकील तिराहा, सुदामा चौक, सिंह पौर, सफेद छतरी, श्रीजी मंदिर मुख्य द्वार(प्रवेश द्वार) मंदिर का निकास द्वार आदि व्यवस्था की गई है।
अन्य प्रमुख व्यवस्थाएं:
- मंदिर मार्ग व बड़ी परिक्रमा मार्ग पर दर्जनों जगह बैरिकेडिंग, ताकि भीड़ पर नियंत्रण रहे और श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।
- बरसाना कस्बे में 155 CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था, मंदिर व परिक्रमा मार्ग पर विशेष फोकस।
- मंदिर के पास बने कंट्रोल रूम से मेला संचालन, सीसीटीवी व लाउडस्पीकर से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।
- कटारा चौक, सुदामा चौक व मंदिर परिसर में कंट्रोल प्वाइंट, भीड़ प्रबंधन के लिए निरंतर अनाउंसमेंट होगा।
- 12 स्थानों पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस व दवाओं के साथ तैनात होगा। बस स्टैंड, सुदामा चौक, मंदिर प्रांगण व बड़ी परिक्रमा मार्ग पर विशेष इंतजाम होगा।
- जयपुर मंदिर, श्रीजी मंदिर, बस स्टैंड व सुदामा चौक पर फायर टेंडर व दमकल टीम की तैनाती होगी।
- पीली कोठी/श्रीजी गेट पर खोया-पाया केंद्र स्थापित, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट होगा।
ये भी पढ़ें: Lucknow: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में CM योगी ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं को दिए नियुक्ति पत्र
Leave a Reply