मथुरा खबर: सर्वोदय इंटर कॉलेज में 41 वर्षीय चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

41 वर्षीय चपरासी की मौत

यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के 41 वर्षीय चपरासी गिर्राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह उसका शव अंदर से बंद कमरे में पड़ा मिला। प्रधानाचार्य की सूचना पर थाना जैंत पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कस्बे के थोक जुझार निवासी 41 वर्षीय गिर्राज पुत्र टीकाराम कॉलेज में सन 2001 से चपरासी के पद पर कार्यरत थे। बुधवार रात वह विद्यालय के दरवाजे को बंद कर एक कमरे में सो गए। बृहस्पतिवार सुबह जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो उन्हें कॉलेज का मुख्य दरवाजा बंद मिला। प्रधानाचार्य रूमा कुमारी ने गिर्राज को फोन किया तो वह नहीं उठा। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मुख्य दरवाजा खुलवाया और फिर उस कमरे का गेट तुड़वाया, जिसमें गिर्राज सोया हुआ था।

कमरे में चपरासी पेट के बल मृत अवस्था में पड़ा मिला। टेबल पर फोन रखा हुआ था। रूमा कुमारी ने बताया कि गिर्राज सिंह काफी समय से बीमार चल रहा था। शोक संवेदना के बाद विद्यालय का अवकाश कर दिया गया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*