
यूनिक समय, मथुरा। कृष्ण नगरी मथुरा के हृदय स्थल भूतेश्वर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी का दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। यह पूरी घटना बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अपहरण में प्रयुक्त कार गुजरात नंबर की है, जिससे शक की सुई सीधे युवती के मायके पक्ष की ओर घूम गई है।
अपहृत महिला कर्मचारी की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात के बनासकांठा जिले की रहने वाली है और वर्तमान में मथुरा की भूतेश्वर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में कार्यरत थी। घटना सुबह करीब 9:10 बजे की है, जब प्रियंका अपनी ड्यूटी के लिए बैंक जा रही थीं। तभी एक कार उनके पास आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने प्रियंका को जबरन खींचकर गाड़ी के अंदर डाल लिया और पलक झपकते ही फरार हो गए।
प्रेम विवाह बना अपहरण की वजह?
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका ने करीब चार साल पहले मथुरा निवासी रविंदर सिंह से प्रेम विवाह किया था। रविंदर भी आईसीआईसीआई बैंक की कोसीकलां शाखा में कार्यरत हैं। प्रियंका के परिजनों ने इस अंतर्जातीय प्रेम विवाह को कभी स्वीकार नहीं किया था और वे लगातार उस पर पति को छोड़कर गुजरात वापस लौटने का दबाव बना रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले साल नवंबर में भी मायके पक्ष के लोग मथुरा आए थे और प्रियंका को जबरन ले जाने की कोशिश की थी, जिसमें नाकाम रहने पर उन्होंने रविंदर को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस की चेतावनी
वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस किया, जो गुजरात का पाया गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि पुलिस ने युवती के पिता से फोन पर संपर्क किया है और उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि युवती को तुरंत सुरक्षित वापस लाया जाए। पुलिस की कई टीमें कार की लोकेशन ट्रैक कर रही हैं और सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं का पीछा किया जा रहा है।
इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और दिनदहाड़े हो रही वारदातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं बैंक कर्मियों और स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Sonbhadra: दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक विजय सिंह गोंड का 71 वर्ष की आयु में निधन
Leave a Reply