
यूनिक समय, मांट। ग्राम बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में लक्ष्मी की कृपा पाने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा वातावरण लक्ष्मी मैया के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
पौष माह के पहले गुरुवार को महालक्ष्मी के दर्शनों को लालायित भक्तों ने तड़के ही मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया यह सिलसिला देर शाम तक अनवरत चलता रहा। मेला स्थल पर दर्जनों जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मान्यता के अनुसार यहां पौष मास के गुरुवार को महालक्ष्मी के दर्शन मात्र से सब संकट दूर हो जाते हैं। वहीं धन लाभ भी होता है। मेला में व्यवस्था काफी हद तक दुरुस्त रही। महिला व पुरुष दर्शनाथियों के लिए अलग अलग बेरिकेडिंग की गई थी। वहीं मेला कमेटी के स्वयंसेवक व पुलिस ने दर्शन करने के बाद लोगों को ज्यादा देर मंदिर परिसर में नहीं रुकने दिया। वहीं मन्दिर परिसर में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिहाज से मंदिर में पेशेवर फोटोग्राफर व भिखारियों को भी नहीं घुसने दिया गया। औऱ परिक्रमा पर भी वंदिश लगा दी गई।
वहीं मनोकामना की पूर्ति व पुत्र रत्न की कामना लिए आईं महिला श्रद्धालुओं इस बार मंदिर की पिछली दीवार पर गाय के गोबर से स्वास्तिक नहीं बना सकी। महालक्ष्मी मेला को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये एसडीएम रितु सिरोही, बीडीओ अभिमन्यु सेठ थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह, जहांगीरपुर प्रधान नवल गुर्जर बेगमपुर प्रधान देवकी निषाद, पंचायत सचिव सोनिया सिंह, राहुल चौधरी व अन्य को साथ लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते रहे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार शुरू; जिला जज ने दिखाई हरी झंडी
Leave a Reply