
यूनिक समय,मथुरा। थाना महावन क्षेत्र के कसबा गोकुल स्थित एक मेडिकल स्टोर में लगी आग से बाजार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दुकान से आग के शोले उठने लगे। आग बुझाने तक दुकान में रखी लाखों रुपये की दवाएं जल कर राख हो गई।
होलीगेट निवासी प्रकाश शर्मा का गोकुल के बाजार में मेडिकल स्टोर है। बताया गया कि आज प्रात: सात बजे मेडिकल स्टोर से धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी। दुकान मालिक ने जैसे ही शटर खोला अंदर से तेज आग की लपटे निकलने लगी। दुकान में लगी आग को देख कर बाजार में हड़कंप मच गया। दुकान में लगी आग तेजी से दुकान में रखी दवाओं को अपनी चपेट में ले रही थी।
स्थानीय लोगों ने समरसेबिल को चला कर आग को बुझाने में मदद की। अग्निकांड का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। काफी प्रयास के बाद मेडिकल स्टोर मे लगी आग को बुझया जा सका, लेकिन उस समय तक लाखों की दवा जल चुकी थी। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली का शार्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP: देशभक्ति का जुनून; अभिषेक ने पीठ पर गुदवाए 559 शहीदों के नाम और महापुरुषों के टैटू
Leave a Reply