Mathura News: सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग; मचा हड़कंप

साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग

यूनिक समय, मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में आज अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मिट्टी आदि डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक में लगी आग पर काबू किया। आग से बाइक पूरी तरह से जलगई।

बार एसोसिएशन का आज चुनाव चल रहा था। तहसील से आगे का रास्ता वाहनों के आवागमन के लिए बंद था। तहसील के बाहर बने साइकिल स्टेंड पर बाइक आदि खड़ी थी। एक युवक ने अपनी बाइक को साइकिल स्टेंड पर खड़ा किया और वह अपने काम से चला गया। बाइकों के बीच खड़ी बाइक में अचानक तेजी से आग की लपटें उठने लगी।

वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सिपाही ने हिम्मत करके आग की लपटों में घिरी बाइक को किसी तरह बाइकों के बीच से निकाल कर सड़क किनारे किया और आग को बुझाने का प्रयास किया। बाइक में लगी आग को देख कर वहां से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

वहां से कुछ दूरी पर बार चुनावों की सुरक्षा के लिए खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग लगने का पता लगा तो कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जलती बाइक की आग को बुझाया। बाइक में आग लगने का कारणों का ठीक से पता नहीं लग सका है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: UP News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत कई जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां; जानें अब कब खुलेंगे शिक्षण संस्थान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*