Mathura News: लोरिया पट्टी गांव में घुसा सांभर हिरण, वन विभाग और वाइल्डलाइफ SOS ने रेस्क्यू कर दी नई जिंदगी

लोरिया पट्टी गांव में घुसा सांभर हिरण

यूनिक समय, मथुरा। गोवर्धन रेंज के लोरिया पट्टी गांव से वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने सांभर हिरण को सुरक्षित बचाकर उसके प्राकृतिक आवास पर छोड़ा। बचाया गया हिरण देश में पाई जाने वाली प्रजातियों में से एक है, यह वन्य जीव सुरक्षित संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित किया गया है।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वेंकट श्रीकर पटेल ने बताया कि लोरिया पट्टी के ग्रामीणों ने गांव में हिरण होने की सूचना दी। बड़े कद काठी के हिरण होने की सूचना पर तत्काल वन विभाग के अलावा वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने बेहतर शरीर वाले हिरण को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसका चिकित्सा परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सांभर प्रजाति का यह हिरण काफी थका था और उसके पिछले शरीर में खरोंच के निशान थे। टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया और हिरण को उसके उपयुक्त प्राकृतिक आवास में ले जाकर छोड़ दिया, जिससे जानवर और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

वाइल्डलाइफ एसओएस के संस्थापक और सीईओ कार्तिक नारायण ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना जानवरों के प्रति प्रेम दर्शाती है। यह बचाव अभियान वन्य जीव संरक्षण प्रयासों को लेकर लोगों की जागरूकता और तुरंत कार्रवाई के महत्व को उजागर करता है। वाइल्डलाइफ एसओएस की पशु चिकित्सा सेवाओं के उपनिदेशक डा. इलिया राजा एस ने बताया कि जांच के दौरान सांभर हिरण के शरीर में चोटें थीं, जो उसके गांव में घूमने के दौरान लगी होंगी, जिनका मौके पर उपचार किया गया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 4.5 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*