
यूनिक समय, राया (मथुरा)। कस्वा के हाथरस मार्ग पर असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात्रि संविधान के रचियता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति तीन भागों में टूटी हुयी पड़ी थी । जिसे देखकर समाज के लोगो भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सामाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना राया प्रभारी निरीक्षक रविभूषण शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये जानकारी मिलते ही बसपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, अंबेडकर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष गुलाब चौधरी, अरविंद शर्मा, राकेश बंसल, अभिषेक पाराशर, सभासद सरवन अहमद तथा लायक सिंह सहित बसपा के पदाधिकारी औऱ सैकड़ों कार्यकर्ता पहुच गये। प्रशासन से मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महावन स्वेता वर्मा व अन्य थानों का पुलिस फोर्स राया पहुच गया। आक्रोशित लोगों को नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देकर शांत किया। स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। अंबेडकर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष गुलाब चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर थाना में दी है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Mathura News: अजय नगर कॉलोनी में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद; मचा बवाल
Leave a Reply