Mathura News: कल बूथों पर बैठे रहेंगे बीएलओ, तीन बार नहीं मिलने वाले मतदाताओं के नाम होंगे प्रदर्शित

कल भी बूथों पर बैठे रहेंगे बीएलओ

यूनिक समय, फरह (मथुरा)। एसआईआर अभियान में बढ़ते बीएलओ छुट्टी के दिन रविवार को भी बूथों पर बैठेंगे। तीन बार नहीं मिलने वाले मतदाताओं के नाम की सूची लगाई जाएगी। एसआईआर अभियान में नगर पंचायत के सभासद सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण से काफी संख्या में मतदाताओं के गणना प्रपत्र बीएलओ लेकर घूम रहे हैं, लेकिन मतदाताओं का कोई पता- ठिकाना नहीं चल रहा है।

चार दिसंबर तक एसआईआर फार्म जमा कराने को लेकर बीएलओ से ज्यादा मतदाता परेशान हैं। वेबसाइट न चलने से फार्म अपलोड करने में घंटों लग रहा है। वहीं, बीएलओ के घर न पहुंचने की सुविधाएं बढ़ रही हैं। आयोग के निर्देश पर बीएलओ मतदाताओं के घर तीन बार जाएगा। तीनों बार मतदाता नहीं मिलेगा तो उसे रेफरल मानकर ऐसे मतदाताओं की अलग सूची में नाम डाला जाएगा। ऐसे मतदाताओं की सूची आज संबंधित बूथ पर भी प्रदर्शित की जाएगी। मतदाता स्वयं भी बूथ पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं।

जो एक से ज़्यादा जगह से मतदाता हैं और उन्हें बीएलओ ने एक से ज़्यादा फार्म दिए हैं तो वे जहाँ से मतदाता बने रहना चाहते हैं, वहाँ से गिनती प्रपत्र भरकर जमा करवाते हैं, जबकि दूसरे जगहों से बीएलओ द्वारा दिए गए एसआईआर फार्म पर डुप्लीकेट लिखकर वापस कर दें। मतदाता यह भी लिखकर एसआईआर फार्म जमा करवा सकता है कि उसका नाम यहाँ से काट दिया जाए। लेकिन BLO द्वारा उपलब्ध कराए गए एसआईआर फार्म को जमा अवश्य करें।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: दीपिका पादुकोण के घर जल्द बजेंगी शहनाई; बहन की शादी के बाद दओल परिवार से होगा सीधा कनेक्शन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*