
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। भारतीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (NHAI) की लापरवाही मंगलवार को हादसे की वजह बन गई। कस्बा से आगरा की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर पत्थरों भरा ट्रैक्टर कार पर पलट गया। हादसे में चालक तो बच गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।
कस्बा से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से होकर आगरा की ओर जाने के लिए सर्विस रोड बना है। पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के समीप रोड पर कई महीनों से वर्षा का पानी भरा हुआ है। वाहनों के निकलने और जलभराव की वजह से रोड में गड्ढे हो गए हैं।
आज मंगलवार दोपहर को दौलतपुर गांव का विजय कार में काम कराने के लिए आगरा जा रहा था, जबकि पींगरी का पिंटू ट्रैक्टर में पत्थर लादकर गांव ले जा रहा था। ट्रैक्टर और कार जैसे ही स्टेट बैंक से आगे पहुंचे, तभी जलभराव की वजह से सड़क में हुए गड्ढों के कारण पत्थर भरा ट्रैक्टर साइड से निकल रही कार पर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाली साइड से कार दब गई। ऐसा होता देख आसपास के लोग आए और कार में फंस गए चालक विजय को बाहर निकाला।
जानकारी पर कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी अजय मलिक पहुंच गए। जेसीबी की मदद से पत्थर लदे टैक्टर को तिरछा कराया। मजदूरों ने टाली में लदे पत्थरों को दूसरे टैक्टर में लादा, इसके बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाया।
ये भी पढ़ें: Mathura News: फॉक्सवैगन विन्टेज कार में 349 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Leave a Reply