
यूनिक समय,छाता (मथुरा)। छाता पुलिस ने शातिर तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक, देशी तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक राहुल चौधरी, विनोद कुमार, हरेंद्र सिंह व कपिल नागर पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे।
इसी दौरान एक सूचना मिली की बाइक चोर हाईवे 19 से नगला बिरजा को जाने वाल सर्विस रोड बाइक चोर चोरी की बाइकों के साथ खड़े हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहनश्याम उर्फ छोटू और जगदीश उर्फ कारे निवासी तातारपुर थाना बरसाना व पप्पन निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ हैं।
उनके कब्जे से पुलिस को दो देशी तमंचे कारतूस और चोरी की चार बाइके मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह बाइकों को चोरी करके मेवात में बिक्री करते हैं। चोरी की बाइकों से जो रकम मिलती है उसे आपस में बांट लेते हैं। अपनी सेफटी के लिए तमंचे भी रखते हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने डिंपल यादव और जया बच्चन के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई चादर; BJP पर साधा निशाना
Leave a Reply