
यूनिक समय, मथुरा। गोविंद नगर थाने में तैनात एक सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी सिपाही शुभम चौहान ने एक व्यक्ति से केस में नाम निकालने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी, जिसके बाद टीम ने गुरुवार को एक जाल बिछाया।
एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को तय राशि के साथ गोविंद नगर थाने भेजा। वहां सिपाही ने पीड़ित को थाने के पीछे बुलाया और जैसे ही उसने रुपये से भरा लिफाफा लिया, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। आरोपी सिपाही ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया और फरह थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
बताया गया है कि शुभम चौहान शामली जनपद का निवासी है और 2020 में पुलिस बल में भर्ती हुआ था। उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद हिरासत में रखा गया है।
रिश्वत के इस पूरे मामले में एंटी करप्शन टीम प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई संजू ठाकुर नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई थी। घटना के बाद पुलिस विभाग में सन्नाटा पसरा है और कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें:- मथुरा: यमुना सफाई के लिए मशीन हेतु श्रीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
Leave a Reply