
यूनिक समय, मथुरा। दीपोत्सव को लेकर डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार पूरी तरह से अलर्ट मूड़ में है। उन्होंने देर रात्रि को शहर के प्रमुख बाजार होली गेट एवं छत्ता बाजार का पैदल भ्रमण कर व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। साथ ही बाजारों की सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम और एसएसपी ने व्यापारियों से संवाद स्थापित किया।
डीएम और एसएसपी ने दुकानदारों को सजग और सहयोगी बने रहने की अपील की। कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम सीपी सिंह ने आम जनमानस से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और सौहार्द का प्रतीक हैं, सभी नागरिक इन पर्वों को शांति, सद्भाव और स्वच्छता के साथ मनाएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अमरेश कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ.पंकज कुमार वर्मा,एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय, मथुरा में 12 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित
Leave a Reply