Mathura News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 4.5 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

यूनिक समय, मथुरा। आबकारी विभाग की ओर से अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 19 दिसंबर की रात्रि थाना जैत क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गैर प्रांत में बिक्री के लिए जा रही शराब बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना जैत अंतर्गत कृष्ण वैली के सामने नेशनल हाईवे 19 पर चेकिंग के दौरान हरियाणा की ओर से आ रही सिलेटी रंग की हुंडई वरना कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से कुल 724 बोतल अवैध मदिरा बरामद की गई, जिसकी मात्रा 543 बल्क लीटर बताई गई है। बरामद शराब 154 बोतल ओल्ड मॉन्क रम (फॉर सेल सीएसडी ओनली) तथा 570 बोतल ट्रिपल वन एसीई रम (फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ ओनली) उत्तम कुमार निवासी ग्राम मदीना, थाना बहुअकबरपुर, जनपद रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।

आबकारी विभाग के अनुसार, पकड़ी गई शराब हरियाणा राज्य से बिहार ले जाई जा रही थी। बरामद अवैध मदिरा का करीब अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 4.5 लाख रुपये बताई गई है। इस संबंध में थाना जैत में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध मदिरा के कारोबार पर पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Tech News: गूगल की अपने विदेशी कर्मचारियों को चेतावनी; अंतरराष्ट्रीय यात्रा न करने की सख्त सलाह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*