
यूनिक समय, मथुरा। यमुना में लगातार बढ़ते जलस्तर से किसानों की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। तीन बार यमुना में पानी उतार होने बाद अब कल से चौथी जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। फिर से पुलिस प्रशासन सचेत हो चुका है।
शेरगढ़ से नौहझील मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बन्द हो चुका है लेकिन जान को जोखिम में डाल कर कई व्यक्ति पैसे लेकर रास्ता पार करा रहे है। पानी को पार करते हुए व्यक्तियों का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। लेकिन यह रास्ता पार करना किसी के जीवन को खतरे में डाल सकता है। पुलिस प्रशासन को सर दर्द बन सकता है।
शेरगढ़ नौहझील मार्ग स्थित पुलिस चौकी पर बेरीकेडिंग लगा कर रास्ता बन्द किया गया है, लेकिन कुछ दबंग लोग चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बेरीकेडिंग हटाने के लिए बहस करते हुए नजर आते है। उधर मथुरा के जयसिंह पुरा क्षेत्र के खादर इलाकों में जलमग्न कालोनी में पार्षद नाव से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: यूपी में 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं
Leave a Reply