
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस ने अंतरर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकल बरामद की है। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस रात में गश्त और चेकिगं कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अलवर पुल के समीप अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने अलवर पुल के समीप पहुंचकर वहां के इलाके की घेरा बंदी की। पुलिस को वहां कुछ युवक दिखाई दिए।
पुलिस ने अजय होटल से आगे अलवर पुल से रेलवे लाइन को जाने वाले कच्चे रास्ते के समीप से अभियुक्त जयदीप निवासी नटवर नगर थाना हाइवे, कन्हैया निवासी महेंद्र नगर (श्रवण इंटर कालेज) के समीप थाना हाइवे, विवेक कुमार निवासी श्रीनाथ पुरम ट्रांसपोर्ट नगर मंदिर वाली गली हाइवे व विवके उर्फ क लुआ निवासी नटवर नगर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की सात बाइकों को बरामद किया। पुलिस बरामद बाइकों के बारे में जानकारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: BSNL का ‘क्रिसमस धमाका’: अब रिचार्ज पर मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा! ₹347, ₹485 और ₹2399 वाले प्लान्स में हुई बड़ी बढ़ोतरी
Leave a Reply