
यूनिक समय, वृंदावन। नगर विकास विभाग की जिले में चल रही सिटी बस सेवा में छात्राओं को निशुल्क यात्रा के लिए गरीब एकता दल ने शुरुआत की है। गरीब एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक महाजन एडवोकेट की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सिटी बसों में स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के लिए निशुल्क यात्रा की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक महाजन एडवोकेट ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्राओं ने उनके दल से संपर्क किया है कि उनको कॉलेज अथवा स्कूल जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बस के किराए इतने अधिक हैं कि उनके माता-पिता से उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं। अध्यक्ष विवेक महाजन ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा में छात्राएं निशुल्क यात्रा करती हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक गोयल ने कहा कि अभी हमने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी है। गरीब एकता दल एक पत्र मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को भी लिखेगा।य़ इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव गोपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत भारती. मंडल अध्यक्ष अनिल गौतम. प्रदेश सचिव विभाग भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष गोविंद गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: UP Panchayat Elections 2026: मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन
Leave a Reply