Mathura News: मथुरा जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ का बड़ा एक्शन; दिल्ली के शातिर टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश

GRP and RPF take major action at Mathura Junction

यूनिक समय, मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और आरपीएफ (RPF) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा जंक्शन के गेट नंबर-3 स्थित ब्रिज के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

थाना प्रभारी (जीआरपी) मथुरा जंक्शन, जितेंद्र सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की टीमें स्टेशन पर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थीं। गश्त के दौरान जैसे ही संयुक्त टीम गेट नंबर-3 स्थित ब्रिज के समीप पहुंची, वहां तीन संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए।

संदेह होने पर टीम ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें 9 चोरी के मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, कुछ महत्वपूर्ण कागजात और नकदी (500-500 के दो नोटों सहित कुल 1042 रुपये) बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरशद अली (निवासी ए-610, जेजे कॉलोनी, बवाना, दिल्ली), इकबाल (निवासी मकान नंबर 594, जेजे कॉलोनी, दिल्ली) और हिमांशु (निवासी ए-306, जेजे कॉलोनी, दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, ये तीनों अभियुक्त ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों (विशेषकर फौजियों और अन्य मुसाफिरों) को अपनी बातों में फंसाकर टप्पेबाजी करते थे। ये शातिर अपराधी चालाकी से यात्रियों के मोबाइल फोन का पिन जान लेते थे और मौका मिलते ही मोबाइल व सामान चोरी कर लेते थे। इसके बाद मोबाइल में मौजूद यूपीआई (UPI) एप्स के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर या एटीएम से पैसे निकालकर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: बांग्लादेश ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार; भारत आने से किया साफ इनकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*