Mathura News: अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर भड़की हिंदू महासभा, पुतला दहन कर मीडिया के समर्थन में नारेबाजी

अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर भड़की हिंदू महासभा

यूनिक समय, मथुरा। कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा बेटियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और इसके बाद निष्पक्ष मीडिया पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। इसी क्रम में आगरा जिले से आए कार्यकर्ताओं ने वृंदावन कोतवाली चौराहे के समीप बड़े बगीचा मैदान में अनिरुद्ध आचार्य का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन का आरोप है कि मीडिया द्वारा उनके बयानों को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अनिरुद्ध आचार्य ने पत्रकारों के लिए “मंथरा” जैसे शब्दों का प्रयोग किया, जो निंदनीय है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मीडिया के समर्थन में नारे लगाए और पत्रकारों के सम्मान की बात कही। पुतले पर अनिरुद्ध आचार्य का पोस्टर लगाकर आग के हवाले किया गया तथा उनके सामाजिक बहिष्कार का आह्वान भी किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने कहा कि कथावाचक द्वारा बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना और देश के चौथे स्तंभ मीडिया के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना समाज और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सरकार की मंशा और लोकतंत्र की भावना के विपरीत हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Tech News: C-DAC ने बनाया भारत का पहला 1.0 GHz स्वदेशी 64-बिट डुअल-कोर माइक्रोप्रोसेसर ‘Dhruv64’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*