
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली सुरीर के टैटीगांव में बम्बे के पास रहने वाले पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में आज दोपहर को ऐसा मोड़ आ गया, जब पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और बाद में तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। पति ने यहां पर दम तोड़ दिया। पत्नी की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
टैंटीगांव निवासी सौदान (50) पुत्र आशाराम अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ रह रहे हैं। उनके तीन पुत्र है। बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। बताया गया कि पति- पत्नी के बीच तीन-चार दिन से परिवार की किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पति- पत्नी के बीच आज विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने पहले पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। गोली पत्नी के पेट में लगी।
इसके बाद सोदान ने तमंचे को कनपटी से लगा कर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर बेटा कमरे में पहुंचा तो वहां खून फैला हुआ था। उसके माता पिता खून से लथपथ तड़प रहे थे। बेटे के शोर करने पर आस-पास के लोग भी वहां आ गए।
घायल माता पिता को बेटा तुरंत एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज के लिए ले गया। चिकित्सक ने दोनों को फस्टऐड देने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। पति की यहां मौत हो गई। पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। हर तरफ घटना को लेकर चर्चा है। टैंटीगांव में हुई इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:- 4 साल की बच्ची से दुराचार का प्रयास करने वाले को उम्र कैद, 50 हजार रुपये का जुर्माना
Leave a Reply