
यूनिक समय, मथुरा। कोसीकलां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सयुंक्त रुप से कार्रवाई करके पंजाब से ट्रक में झारखंड के लिए हरियाणा व पंजाब की अंग्रेजी शराब की 500 पेटी ले जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत पुलिस ने पच्चीस लाख बताई है।
एसपीआरए सुरेशचंद रावत ने बताया कि हरियाणा और पंजाब से बिहार और झारखंड आदि को लिए शराब की तस्करी ट्रक और अन्य वाहनों से की जा रही है। इस जानकारी पर आबकारी विभाग और कोसीकलां पुलिस ने शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। दोनों टीमों ने हाइवे 19 पर ब्रज होटल के सामने दिल्ली से मथुरा की ओर आने वाली लेन पर चेकिंग शुरू की। इसी बीच हरियाणा की ओर से आते ट्रक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका।
पुलिस ने ट्रक को चेक किया, तो उसमें 17 पेटी (क्वाटर) पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब 185 पेटी हाफ, 203 पेटी बोतल, 95 पेटी रायल चेलैंजरअंगे्रजी शराब हरियाणा मार्का कुल 500 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक चांद पुत्र सत्यनारायण निवासी गांव डहारा थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
एसपीआरए का कहना है कि अभियुक्त से इस बारे में जानकारी की जा रही है कि वह शराब कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। पूछताछ के बाद शराब तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, आबकारी निरीक्षक अंजली शमा, उप निरीक्षक उत्तम चौहान, उप निरीक्षक अंकित मलिक, उप निरीक्षक संदीप सिंह और पुलिस व आबकारी टीम है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने किया बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण, पीड़ितों को परोसा भोजन
Leave a Reply