Mathura News: प्रधान प्रकरण में लोकदल नेताओं ने दिया एसएसपी को ज्ञापन; निष्पक्ष जांच की मांग की

लोकदल नेताओं ने दिया एसएसपी को ज्ञापन

यूनिक, समय, मथुरा। थाना कोसीकलां की ग्राम पंचायत सुपाना के प्रधान के साथ सीओ छाता के कार्यालय में हुई अभद्रता और पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से पकड़ कर छाता कोतवाली लाने के विरोध में आज लोकदल नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर इस मामले की निषपक्ष जांच की मांग की।

सुपाना के प्रधान कैलाश चौधरी द्वारा गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारी कैलाश लाइन मैन व पीके निवासी अजीजपुर ने पोल पर चढ़ कर ओमवती के मकान में झांकने और ओमवती द्वारा स्नान करने की बात कहकर कुछ समय बाद पोल पर चढ़ने को कहा था। इस पर विद्युत कर्मचारियों ने ओमवती के साथ गाली गलौच और अभद्रता की।

इस पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। प्रधान कैलाश चौधरी ने भी विद्युत विभाग क र्मचारियों द्वारा महिला से की गई अभद्रता का विरोध किया। इस पर विद्युत कर्मचारियों ने कोसीकलां थाने में प्रार्थना पत्र दिया। कोसीकलां थाने में दी गई विद्युत विभाग के कर्मचारियों की शिकायत करने के लिए प्रधान ग्रामीणों के साथ सीओ छाता कार्यालय गए थे। वहां उनके साथ पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्रता की और उन्हें जबरन थाना छाता ले गए। छाता में प्रधान सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कर ली गयी।

पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से बंद कर दिया और एसडीएम के यहां से उन्हें जमानत करानी पड़ी। इस तरह जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में आज पूर्व विधायक एवं मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में एसएसपी से बातचीत करते हुए प्रकरण मे की गई रिपोर्ट को वापस करने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों लोकदल नेताओं में रालोद के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, बाबूलाल प्रमुख, पूर्व चेयरमैन जगपाल, वीरी सिंह जादौन, दिगंबर सिंह चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, अंगद सिंह, मंडल अध्यक्ष आगरा कुंवर चंद रावत आदि शामिल थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura News: शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद की बड़ी मांग; ‘जनप्रतिनिधि गीता-रामायण पर हाथ रखकर लें शपथ’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*