
यूनिक समय, मथुरा। शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटना करने के बाद वाहनों के मालिकों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने ई-रिक्शा और ऑटो का वेरिफिकेशन के लिए अभियान प्रारंभ कर दिया है। इससे इस तरह के वाहन चलाने वालों हड़कंप मचा हुआ है।
सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं और ऑटो और ई-रिकशा चलाने वाले चालकों में कुछ लोगों द्वारा की जाने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहन और चालकों का वैरीफ्किेशन अभियान चला रखा है। शहर की सड़कों पर बिना वैध कागजात और फिटनेस आदि के चल रहे वाहनों पर इस अभियान से अंकुश लगेगा। इसके साथ कई-कई लोगों को बिक्री किए जाने के बाद भी वाहन का ट्रांसफर न करा कर पुराने मालिक के नाम चल रहे वाहन इस अभियान के शिकंजे में आ रहे है। इस तरह के वाहनों से होने वाली दुर्घटना के बाद वाहन का पता लगने में पुलिस को भारी दिक्कत होती थी, लेकिन अब वैरीफिकेशन के बाद एक क्लिक पर वाहन के असली मालिक सहित वाहन की पूरी डिटेल निकल आएगी।
इसके साथ सड़क पर बिना वैरीफ्किेशन के वाहन नहीं चल पाएंगे। इससे एक तो फायदा ये होगा कि सरकार के टैक्स में वृद्धि होगी, साथ ही दुर्घटना करने वाले वाहन को तलाश करने में पुलिस को आसानी होगी।। चालक के वैरीफ्किेशन से अपराध में शामिल होने वाले चालक को भी पुलिस आसानी से गिरफ्तार कर पाएगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: UP News: अफगानिस्तानी मंत्री आमिर खान मुत्ताकी दारुल उलूम देवबंद पहुंचे, हदीस का सबक पढ़कर बने ‘मुत्ताकी कासमी’
Leave a Reply