Mathura News: मथुरा पुलिस ने गुम हुए 360 मोबाइल फोन बरामद किए, कीमत ₹75 लाख

360 मोबाइल फोन

यूनिक समय, मथुरा। सीईआईआर पोर्टल सर्विलांस सेल ने देश के विभिन्न राज्यों के अलावा सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर 360 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कीमत 75 लाख रुपये बताई जाती है।

एसएसपी ने बरामद फोनों को आज उनके मालिकों को सौंप दिए। फोन पाकर लोगों के चहरे खिल उठे।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल सर्विलांस सेल ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल फोनों को सर्विलांस सेल की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से इन फोनों को दूसरे राज्यों और सीमावर्ती राज्यों और जनपदों की पुलिस से समन्वय कर बरामद किया गया। बरामद किए गए 360 मोबाइल फोन की जानकारी उनके मालिको को दी थी। आज जनपद के सभी थानों से बरामद किए गए फोनों को उनके मालिकों को देने के लिए बुलाया गया था।

एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष और उनके सहयोगी अपने-अपने मोबाइल फोन लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर फोन मालिकों को फोन देने के लिए एसपी सिटी , एसपी देहात और पुलिसकमी मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा बार एसोसिएशन का न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*