
यूनिक समय, मथुरा। शुक्रवार को वृंदावन स्थित गुरुकुल विद्यालय में स्थित बाढ़ राहत कैंप का प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह तथा एसएससी श्लोक कुमार ने दौरा किया। जिला प्रभारी ने बाढ़ राहत कैंप में रह रहे लोगों का हाल-चाल जाना। फिर उनको भोजन परोसा। स्वास्थ्य कैंप के अधिकारी डॉ. भूदेव से कैंप में रह रहे लोगों के संबंध में दवाई इत्यादि की जानकारी ली।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि मथुरा में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप बनाए गए हैं। सारी चीजों पर पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए हैं। आज भी हम लोग यहां पर राहत केंद्र में आए हैं, जहां पर बाढ़ से प्रभावित 1200 लोग है। उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।
मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले 20 दिनों से यह शिविर चल रहा है और आने वाले दिनों में जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती हम इस शिविर को सुचारू रूप से ज़ारी रखेंगे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: संत प्रेमानंद महाराज ने पहली बार किए ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन
Leave a Reply