Mathura News: विधायक श्रीकांत शर्मा ने जनता दर्शन में सुनीं जनसमस्याएं; अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

MLA Shrikant Sharma listened to public

यूनिक समय, मथुरा। राधा वैली कालोनी स्थित आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा–वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने जनता के मन की बात सुनीं। विधायक ने एक-एक कर सभी लोगों की बात को गंभीरता से सुनीा। मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

जनता दर्शन में शामिल लोगों ने बिजली, पेयजल, सड़क, सीवर, साफ-सफाई, आवास, पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। कई मामलों में श्रीकांत शर्मा ने तुरंत फोन के माध्यम से अधिकारियों से बात कर समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए, वहीं अन्य मामलों में समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और संवेदनशीलता के साथ उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

विधायक ने कहा कि जनता दर्शन का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना नहीं बल्कि उनका स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक श्रीकांत शर्मा ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि मथुरा–वृंदावन के विकास और जनता की सेवा के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Tech News: एलन मस्क ने OpenAI से मांगा 11 लाख करोड़ रुपये तक का हर्जाना; धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*