Mathura News: नौहझील पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

नौहझील पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया

यूनिक समय, मथुरा। नौहझील पुलिस ने ईको कार से चोरी आदि की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। तलाशी में कार से एक किलो 40 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है।

कई दिनों से नौहझील पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक संदिग्ध सफेद रंग की इको कार यमुना एक्सप्रेस वे के आसपास देहात में घूम रही है। कार सवार सुनसान मकान/होटल को चिन्हित कर चोरी/लूट करने की फिराक में थे। इसके चलते पुलिस ने क्षेत्र में सघन चैकिंग शुरू कर दी थी। थाना नौहझील पुलिस नौसेरपुर रोड से लौट कर यमुना एक्सप्रेस-वे दिल्ली कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान वहां सफेद रंग की ईको गाड़ी नौहझील की ओर से आकर यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने लगी । पुलिस ने गाड़ी को चला रहे व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोक लिया। गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं था। पुलिस ने शक होने पर चालक से पूछा तो उसने बताया कि वह घर जा रहा है कहकर गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक गाड़ी को बाजना को जाने वाले रास्ते पर ले जाने लगा। पुलिस ने बाजना अंडरपास से पहले उसे दोबारा रोक लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित पाल पुत्र स्व. संतोष पाल निवासी मकान नंबर 104/325 तकिया पार्क मोहल्ला थाना सीसामऊ जनपद कानपुर नगर बताया गाड़ी की तलाशी में ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट के नीचे एक पैकेट प्लास्टिक की पन्नी का मिला। उसमें एक किलो 40 ग्राम गांजा था। गांजा दिल्ली में बिक्री करने के लिए ले जाता है। उसने बताया कि उसके साथी दिल्ली में है। उनके लिए वह मकान होटल चिन्हित (रैंकी) कर रहा था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: डोडा में विस्फोट से दहशत; पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*