
यूनिक समय, मथुरा। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने की दिशा में परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में 01 से 30 सितम्बर तक नो हेलमेट, नो फ्यूल नाम से अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालक ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले पिलियन राइडर को भी बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने आदेश जारी कर सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान को पूरी सख्ती और जागरूकता दोनों के साथ लागू किया जाए।
कहा है कि यह केवल दंडात्मक कार्रवाई नहीं है, बल्कि लोगों की जान की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। निर्देशों के अनुसार जिले में यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सहयोग से चलाया जाएगा।
एआरटीओ नीतू सिंह ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों जागरूक किया जाएगा, जो भी बिना हेलमेट के वाहन चलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहनने वालों को पेट्रोल नहीं दी जाएगी।
इस अभियान के दौरान पेट्रोल पम्प संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि बिना हेलमेट वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। यह नियम हर स्थिति में लागू होगा और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन चालकों के साथ पेट्रोल पम्प कर्मचारी या अधिकारी किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। अभियान पूरी तरह शालीनता वरते, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना और हेलमेट पहनने की आदत को अनिवार्य करना है।
जिलाधिकारी स्तर पर इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर साझा की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, जनसंपर्क विभाग के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे और इस अभियान के महत्व के बारे में लगातार जागरूक किया जाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: यमुना का जलस्तर बढ़ा, राधाष्टमी से पहले राधारानी मंदिर के भंडारों पर रोक
Leave a Reply