
यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी वृंदावन में इन दिनों आध्यात्मिक लहर के बीच बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय संगीत जगत के दिग्गज गायक कुमार सानू सुप्रसिद्ध संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सानू ने महाराज जी के सामने अपना सबसे पसंदीदा गीत गुनगुनाया और जीवन के गूढ़ रहस्यों पर चर्चा की।
“जब कोई बात बिगड़ जाए…” गाने से जीता दिल
आश्रम में मुलाकात के दौरान कुमार सानू ने महाराज जी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अपना सदाबहार गाना “जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए…” सुनाया। गाना पूरा करने के बाद सानू ने महाराज जी से कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इसे हम ईश्वर के लिए भी गा सकते हैं और अपने माता-पिता, भाई-बहन या जीवनसाथी के लिए भी।” सानू की इस श्रद्धा को देख आश्रम में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
प्रेमानंद महाराज ने समझाया का महत्व
गायक की बातों को सुनकर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें जीवन की सच्चाई से रूबरू कराया। महाराज जी ने आध्यात्मिक सीख देते हुए कहा “इंसान ने 50 वर्षों में जो भी ऐश्वर्य और संपत्ति कमाई है, वह अंतिम समय में पांच सांसें भी नहीं बढ़ा सकती। इसलिए ये सांसें बहुत कीमती हैं। ऐसी अनमोल सांसों में अगर हम निरंतर प्रभु का नाम लेना शुरू कर दें, तो जीवन धन्य हो जाएगा। चलते-फिरते, उठते-बैठते भगवान का नाम लेने में कोई मेहनत नहीं है।” महाराज जी ने जोर देकर कहा कि ‘नामजप’ करने से जन्म-मरण के बंधन और संसार के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं।
जब ‘डोरेमोन’ की आवाज ने बिखेरी मुस्कान
प्रेमानंद महाराज के पास केवल गायक ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र के कलाकार पहुंच रहे हैं। हाल ही में ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’ को अपनी आवाज देने वाली मशहूर वॉइसओवर आर्टिस्ट सोनल कौशल भी महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। सोनल ने अपनी जादुई आवाज में बच्चों की तरह बात की, जिसे सुनकर गंभीर मुद्रा में रहने वाले प्रेमानंद महाराज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply