Mathura News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीनदयाल धाम आगमन की तैयारी तेज, पुलिस-प्रशासन जुटा

CM योगी के दीनदयाल धाम आगमन की तैयारी तेज

यूनिक समय, फरह (मथुरा)। दीनदयाल धाम में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं को परखने में जुट गए हैं। कार्यक्रम स्थल और यातायात व्यवस्था के साथ ही महोत्सव समिति के पदाधिकारी से अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। दो दिन से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मेला से जुड़ी व्यवस्थाओं को परख रहे हैं ।

दीनदयाल स्मृति महोत्सव का शुभारंभ 18 सितंबर से होगा। सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादाई कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन 21 सितंबर को भजन संध्या के साथ होगा। इस दौरान 19 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीनदयाल धाम आएंगे। वह इस दिन दोपहर 12 बजे युवा संवाद कार्यक्रम में दीनदयाल धाम की धरा से युवाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारी में जुटने लगे हैं। यातायात और भीड़ के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दीनदयाल धाम आए और मेला समिति के पदाधिकारियों से व्यवस्थाओं पर मंथन-चिंतन किया।

एसपी सिटी राजीव कुमार, एसपी यातायात के अलावा एसडीएम सदर अभिनव जे जैन और सीओ सदर श्वेता वर्मा आदि ने मेला से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखा और स्मारक समिति के निदेशक सोनपाल के अलावा मेला समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक से बातचीत की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी आगामी दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों का आगमन और तेज होगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: नौहझील पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*