
यूनिक समय, मथुरा। बनारस में मणिकार्षिका घाट पर अहिल्याबाई होल्कर प्रतिमा को भाजपाइयों द्वारा तोड़ने के विरोध में पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने बताया कि बनारस में मणिकार्षिका घाट पर स्थापित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को भाजपाईयों द्वारा तोड़ गया है। प्रतिमा को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ नई मूर्ति की स्थापना को लेकर आज कांग्रेसी जिलाधिकारी कार्यलय पर ज्ञापन देने पहुंचे।
कांग्रेस महा नगर अध्यक्ष यतिंद्र मुकद्दम ने आरोप लगाया कि जिस तरह भाजपाइयों द्वारा अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा को तोड़ा गया है उससे देशवासियों की धर्मिक और सांस्कृतिक भावनाए आहत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरोध करती है। इस मामले में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: India News: भारत पहुंचे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगकर किया स्वागत
Leave a Reply