Mathura News: मुड़िया पूर्णिमा मेले पर भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे प्रशासन ने की तैयारी

मुड़िया पूर्णिमा मेले

यूनिक समय, मथुरा। गोवर्धन में आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे जंक्शन और गोवर्धन स्टेशन पर लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं।

मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान यात्रियों की सुविधाओं और सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने विशेष योजना तैयार की है। इस दौरान करीब 60 से 70 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्टेशन पर तीन विशेष टिकट काउंटर बनाए गए हैं और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 100 से अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है।

स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने जानकारी दी कि 4 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाले इस मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर दी गई हैं। स्टेशन के तीनों प्रवेश द्वारों पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौजूद रहेगी, वहीं यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।

इसके अलावा, मेले के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए अन्य विभागों की टीमें भी अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगी। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

ये भी पढ़ें:- मथुरा: महिला के पहले पति ने प्रेमी के घर पर की फायरिंग 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*