Mathura News: बलात्कार के आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, मुठभेड़ के बाद अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त गिरफ्तार

यूनिक समय, मथुरा। थाना यमुनापार पुलिस ने बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त टेम्पों की बरामदगी के लिए ले जाते समय पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने व पुलिस पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभे़ड़ में छीनी गई पिस्टल के साथ फिर गिरफ्तार किया । पुलिस मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना जमुनापार पुलिस टीम ने पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र प्रेम सिह निवासी गोसना थाना जमुनापार को थाना कार्यालय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टेम्पों की बरामदगी के लिए ले जाते समय अभियुक्त ने पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने व पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की छीनी गई पिस्टल के साथ पुनः गिरफ्तार किया गया । पुलिस मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पर फायरिंग करने एवं पिस्टल छीनने एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

गौरतलब है 11 सितंबर को वादिया ने रेप, छेड़खानी व मारपीट करने के सम्बन्ध में डायल 112 पर सूचना दी थी। इस पर पीआरवी 5844 ने मौके पर पहुंचकर वादिया व टैम्पो चालक दिनेश पुत्र प्रेम सिह निवासी गोसना थाना जमुनापार को थाना पर लाया गया । वादिया मुकदमा की तहरीर पर अभियुक्त टेम्पो चालक दिनेश पुत्र प्रेम सिह निवासी गोसना थाना जमुनापार जिला मथुरा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को थाना कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि घटना में प्रयुक्त टेम्पो को राधे कोल्ड के पास आड में खडा कर दिया था। टेम्पो की बरामदगी के लिए अभियुक्त को टैम्पो खडे किये जाने के स्थान पर ले जाया गया, जहां अभियुक्त दिनेश ने पुलिस से पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस मुठभेड में पुलिस से छीनी गई पिस्टल के साथ पुनः गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार, उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, कपिल कुमार वशिष्ठ, नरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार तेवतिया, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ महंगा, नए कनेक्शनों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*