
यूनिक समय, मथुरा। शेरगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह मोबाइल, 17 सिम,14 कूट रचित आधार कार्ड के अलावा 2060 रुपये की नकदी के अलावा तीन तमंचे कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी शेरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बाताया कि पुलिस को इस बारे में सूचना मिली की बीजीएच आईटीआई विश्ंभरा के बराबर बने मकान में साइब ठगी करने वाले गैंग के लोग किसी को अपना शिकार बनाने के लिए मौजूद है।
पुलिस ने छापे मारी कर अभियुक्त शहजाद, साबिर, अलीओस, शाहिद, साबिद व हनीफ सभी निवासीगण गांव विशंबरा थाना शेरगढ़ है। पुलिस के अनुसार सभी साइबर ठगी करते हैं।
अभियुक्तों द्वारा फ्रेंड सर्च एप पर एप्लीकेशन डाउन लोड करके नंबरों की सीरीज को सर्च करने के बाद सीरीज से निकाले गए नंबरो पर पहचान वाला बताकर साइबर ठगी करते हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: OpenAI 2026 में लॉन्च कर सकता है अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस; जॉनी आइव के साथ मिलकर रची बड़ी क्रांति
Leave a Reply