
यूनिक समय, मथुरा। अमेरिका द्वारा भारत पर मनमाने ढंग से लगाए गए टैरिफ शुल्क के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसका सीधा असर अब मथुरा जिले पर भी दिखाई देने लगा है। मथुरा एवं वृंदावन डाकघर से अमेरिका के विभिन्न शहरों के लिए डाक सेवा बंद कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने पिछले तीन–चार दिनों से तो अमेरिका जाने वाले सभी डाक पार्सलों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार मथुरा से अमेरिका के लिए रोजाना लगभग 10 से 15 आइटम भेजे जाते थे। इनसे डाक विभाग को करीब 8 हजार रुपये प्रतिदिन का राजस्व मिलता था।
सेवा बंद होने से रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है। केवल व्यापार ही नहीं, बल्कि आम लोगों की व्यक्तिगत परेशानियां भी बढ़ गई हैं। जनपद के कई लोग अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं और उनके परिजन यहां से नियमित रूप से कपड़े, सामान व अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजते थे। वहीं, कुछ लोग अपने जरूरी दस्तावेज और ऑर्डर भी डाक सेवाओं से भेजते रहे हैं। सेवा बंद होने से अब उनका काम अटक गया है।
इतना ही नहीं, अमेरिका से मथुरा आने वाले पार्सल भी प्रभावित हो रही है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं से विभाग को प्रतिदिन पर्याप्त राजस्व प्राप्त होता था। अमेरिका के लिए सेवा बंद होने से न केवल आम लोगों और व्यापारियों को दिक्कतें होंगी, बल्कि सरकार के राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। मथुरा डाकघर से हर माह अमेरिका के लिए हजारों पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजे जाते थे, जिनसे विभाग को लाखों रुपये की आय होती थी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा की पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में है एक लाख डुप्लीकेट मतदाता
Leave a Reply