Mathura News: मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में 16 अगस्त को मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

द्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर द्वारकाधीश महाराज हीरा, जवाहरात से जड़ित श्रृंगार को धारण करेंगे। द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

श्री तिवारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने डीएम चंद्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार से मिलकर मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दे दी है। संपूर्ण व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिससे किसी भी यात्री को कोई असुविधा ना हो।

श्री तिवारी ने बताया कि जन्माष्टमी 16 अगस्त को आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। इस पर प्रशासन की ओर से मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा और अन्य दो द्वारों से तीर्थ यात्रियों को निकास कराया जाएगा। मंदिर के सभी सिक्योरिटी गार्ड, मंदिर के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए लगे रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को बताया ‘दिशाहीन’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*