
यूनिक समय, मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार SIR की प्रक्रिया जनपद में तेजी से आगे बढ़ रहीं है। अब तक 19.43 लाख मतदाताओं तक जनपद में एसआईआर फार्म पहुंच चुके है, जो कुल मतदाताओं का 99.80 प्रतिशत है। यह कार्य 4 दिसंबर तक पूरा होना है।
गुरूवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में फिलहाल मतदाताओं की संख्या 1947368 है। इसमें से 1943442 मतदाताओं को SIR का फार्म घरों पर पहुंच चुके है। इनमें से 154581 ने फार्म को भरकर जमा करा दिए गए है। जिसकी फीडिंग भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित पोर्टल पर भी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एसआईआर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बीएलओ से प्राप्त फार्म पर सभी को सबसे पहले वर्तमान डाटा के अनुसार जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, पिता का वोटर कार्ड नंबर, मां का नाम तथा वोटर कार्ड नंबर, पत्नी/पति का नाम व वोटर कार्ड संख्या दर्ज करनी है। इसके बाद 2003 की वोटर लिस्ट में दर्ज नाम के अनुसार (अगर है तो) अपना विवरण देना है। अगर 2003 की मतदाता सूची में व्यक्ति का नाम नहीं है तो दाई ओर के बाक्स में अपने माता/पिता का विवरण 2003 की मतदाता सूची के अनुसार दर्ज करना होगा।
उन्होंने बताया कि 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ के पास मौजूद है। इसे भारत निर्वाचन आयोग कि वेबसाईट पर भी देखा जा सकता है। 2003 में जनपद में मतदाताओं की संख्या 1248924 थी, अब इसमें 698444 मतदाता बढ़ गए है।
उन्होंने बताया कि मृतक, डुप्लीकेट और स्थानांतरित मतदाता के नाम हटा दिए जाएंगे। जो लोग एक से अधिक स्थान पर एसआई आर फ़ार्म दाखिल करते है। तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक साल की जेल और अर्थ दंड का भी प्रावधान है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि किसी भी परेशानी को लेकर अपने बीएलओ और कंट्रोल रुम के फोन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते है।
SIR के कार्य में मथुरा तहसील फिसड्डी चल रही है,वहीं तहसील छाता नंबर वन पर चल रहीं है। साथ ही दूसरे स्थान पर मांट विधानसभा क्षेत्र और तीसरे पर बलदेव विधान सभा क्षेत्र व गोवर्धन विधान सभा चौथे नंबर पर है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Auto News: 1,139 BHP पावर वाली Porsche Cayenne Electric भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.75 करोड़ से शुरू
Leave a Reply