
यूनिक समय, मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 19 पर राधापुरम स्टेट के समीप कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गोवर्धन चौराहे पर रहने वाले युवक अभिषेक बीती रात किसी काम से शुभम के साथ बाइक से जा रहे थे।
हाइवे पर राधापुरम स्टेट के समीप पीछे से तेज गति से आती कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर गंभीर रुप से घायल होकर गिर गए। वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को भी सूचना दी । पुलिस ने गंभीर रुप से घायल शुभम को हास्पिटल में भर्ती करा दिया।
दुर्घटना में मृत अभिषेक के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में अभिषेक की मौत की खबर लगने पर कोहराम मच गया। वह हसनपुर के रहने वाले थे। गांव में जैसे ही उनकी मौत का समाचार पहुंचा बड़ी संख्या में ग्रामीण और उनके रिश्तेदार मोरचरी पर पहुंच गए।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: New Year Alert: ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के संदेश में छिपा हो सकता है ‘कंगाली’ का कोड; साइबर ठगों ने बिछाया डिजिटल जाल
Leave a Reply