Mathura News: बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह पर छात्रों को दिलाई गई शपथ

बलदेव के प्राथमिक विद्यालय में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) के अंतर्गत छात्रों और ग्रामीणों को वन्य जीवों की महत्ता और उनके संरक्षण का संदेश दिया गया।

संरक्षण पर अधिकारियों का संदेश

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) रवि कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्य जीव केवल जंगलों की शोभा नहीं हैं, बल्कि हमारी अनमोल प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनकी रक्षा करना समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वन्यजीव एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इनकी सुरक्षा करना न केवल वन विभाग की जिम्मेदारी है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी भी है।

वन दरोगा पुनीत शुक्ला ने सभी छात्रों और ग्रामवासियों को वन्य जीव संरक्षण की शपथ दिलाई और बताया कि भारत में जीव-जंतुओं के संरक्षण के उद्देश्य से हर साल 2 से 8 अक्टूबर तक देशभर में वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने वन्यजीव सप्ताह के उद्देश्य, वन पुलिस की भूमिका और वनों के लाभों से छात्रों को अवगत कराया।

सह-अस्तित्व और संस्कृति

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. जगदीश पाठक ने कहा कि वन्य जीव हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देवी-देवताओं ने भी इनके साथ सह-अस्तित्व का संदेश दिया है, इसलिए इनका संरक्षण भारत की जीवन पद्धति का स्वाभाविक हिस्सा रहा है। कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता छात्रों को उपहार देकर वनों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर वन विभाग से जगपाल सिंह, राहुल कुमार, भारत सिंह और विद्यालय परिवार से डॉ. ममता रानी, गीता सक्सेना, बिन्दु शर्मा, प्रेमचंद, पूजा, आकाश आदि उपस्थित रहे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: गुजरात BJP के नए अध्यक्ष बने जगदीश विश्वकर्मा, लेंगे सीआर पाटिल की जगह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*