
यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में करीब 25 हजार पदों पर यूपी पुलिस में जल्दी भर्ती शुरू करने की घोषणा होते ही जिले के युवाओं के चेहरों पर लंबे इंतजार के बाद मुस्कान लौट आई है। बीते कई महीनों से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की राह देख रहे उम्मीदवारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पुलिस सेवा में कैरियर बनाने का सपना संजोए युवा अब पूरी ताकत के साथ फिर से तैयारी में जुट गए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोचिंग संस्थानों, स्टेडियमों और रनिंग ट्रैकों पर अभ्यास कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बनता है।
UP पुलिस में 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद युवाओं ने इसे अपना सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत है। भर्ती शुरू होते ही मथुरा के हजारों अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।
कई युवाओं ने बताया कि वह लगातार तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन अनिश्चितता के कारण मन में निराशा घर कर रही थी। अब इस निर्णय से उनकी उम्मीदों को नया सहारा मिला है।
रितिक शर्मा कई महीनों से सुबह 5 बजे उठकर रनिंग और फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं। भर्ती की यह घोषणा हमारे लिए दिवाली की खुशखबरी जैसी है। अब पूरी ताकत से चयन की तैयारी करेंगे।
सौरभ सिंह का कहना है कि “पुलिस में नौकरी उनका सपना है। उन्होंने पढ़ाई और फिजिकल दोनों में निरंतर मेहनत की है। सरकार ने भर्ती की बात कही है, इससे मनोबल बढ़ गया है। अब बस नोटिफिकेशन का इंतजार है।
अंकिता ने कहा कि महिलाओं के लिए यूपी पुलिस हमेशा आकर्षक विकल्प रहा है। भर्ती की सूचना के बाद मैंने अपनी तैयारी की स्पीड और बढ़ा दी है। इस बार चयन निश्चित रूप से पाना है।
मोहित सिंह ने कहा कि में काफी समय से लग रहा था कि भर्ती अटकी पड़ी है, लेकिन अब आशा मिली है। रोजाना जिम और रनिंग कर रहा हूं। माता-पिता भी अब बहुत खुश हैं कि प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नितिन पाल ने बताया कि हम छह दोस्तों की एक टीम रोजाना मिलकर तैयारी करती है। यह खबर आते ही सभी में जोश दोगुना हो गया है। पुलिस वर्दी पहनने की भावना ही अलग होती है।
खुशी ने कहा कि लिखित परीक्षा की तैयारी मैंने लंबे समय से जारी रखी है। सरकार का यह फैसला युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा। हम सभी अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन को दी उनसे मिलने की अनुमति
Leave a Reply