
यूनिक समय मथुरा। कोतवाली पुलिस और एसओ जी ने एक मुठभेड़ के दौरान अंतर्राज्यीय अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय अपराधी ओमप्रकाश निवासी जुलेंहदी थाना गोवर्धन अपने साथी के इंतजार में के आर डिग्री कालेज के समीप खड़ा हुआ है। इस जानकारी पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम जैसे ही केआर डिग्री के समीप पहुंची, वहां खड़े अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे गोली उसके पैर में लगी। गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को एक देशी तमंचा, करतूस, एक बाइक, मय लोगो बृजदर्पण 24 (हर पल की खबर), एक आईडी ओमप्रकाश भारत नेशन, एक लोगो भारत नेशन, एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन, एक पास्पोर्ट साइज का फोटो बरामद हुए है।
घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। इस बारे सीओ सिटी ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर अपराधी है। उसने एक युवती को लिफ्ट देने के नाम में गाड़ी में बिठाकर उसके साथ दुराचार किया था। पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त की गई कार को भी बरामद कर लिया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: आबकारी व पुलिस की संयुकत कार्रवाई; एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई 600 बोतल शराब
Leave a Reply