
यूनिक समय, गोवर्धन। कस्बा में तीन शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर चोरी करते हुए दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर डायल 100 और इलाका पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शातिर तीन चोरों को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गोरखपुर के रहने वाले हैं।
तीन शातिर चोर यहां शराब इत्यादि के लिए छोटी-मोटी चोरियां करते हैं। बरसाना रोड स्थित ईदगाह मस्जिद की मार्केट में छाता के एक कबाड़ी को सामान बेच देते हैं। डीग रोड स्थित एक मकान में चोरी करते हुए तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गोवर्धन के ईदगाह मस्जिद की मार्केट में पहले भी दुकान करने वाले एक युवक को पुलिस ने टटलू गैंग के सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद इसी इलाके में कुछ मुस्लिम लोगों को गौकशी के आरोप में जेल भेजा था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Punjab: मोहाली में पुलिस-बदमाश मुठभेड़; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, 2 घायल
Leave a Reply