Mathura News: दैनिक समाचार पत्र यूनिक समय की ओर से यातायात जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ

दैनिक समाचार पत्र यूनिक समय

यूनिक समय, मथुरा। दैनिक समाचार पत्र यूनिक समय की ओर से शुरु किए यातायात जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक मनोज कुमार यादव ने किया। इससे पहले यूनिक समय के संपादक पवन गौतम ने उनका गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।

एसपी ट्रेफिक मनोज कुमार यादव ने सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग के पांच मंत्र लोगों को दिए। श्री यादव ने सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। एसपी ट्रेफिक ने यूनिक समय के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चलाने वाले सड़क पर सही चलेंगे तो सुरक्षित होंगे।

संपादक पवन गौतम ने यातायात जागरुकता सप्ताह पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करके ही सड़क हादसों को रोका जा सकता है। अभियान के शुभारंभ एसपी ट्रेफिक ने यूनिक समय शेल्टर के सामने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन सवारों को रोका। बच्चों ने फूल देकर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की। हेलमेट पहनकर दो पहिया चलाने वालों को चाकलेट दी। पेट्रोल पंप पर जाकर एसपी ट्रेफिक ने कर्मचारियों को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल न देने की हिदायत की।

कार्यक्रम में महेश वार्ष्णेय, कोर्डिनेटर अफजाल अहमद, मुकेश गौतम, प्रदीपकांत मिश्रा, विजय कुमार, मनीष मिश्रा, रवि चौधरी, संदीप कुमार भी उपस्थित थे।
बृज यातायात पर्यावरण जनजागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा, महानगर महिला अध्यक्ष ममता शर्मा, बृजेंद्र सिंह, केशव शर्मा ,अर्जुन सिंह, गौरव सक्सेना, शिवम दीक्षित, कुशाग्र दीक्षित ,अद्विक चौधरी तथा आदित्य चौधरी आदि का योगदान रहा।

इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक शौर्य कुमार, टीएसआई हरिमोहन त्रिपाठी, उत्तम प्रकाश, हैडकांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कुलदीप , शिवराज सिंह, पवन, रंजीत सिंह एवं कांस्टेबल गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: बाढ़ में घिरे सैकड़ों परिवार, बच्चों को नहीं मिल रहा दूध; छतों पर कट रही है रातें

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*