Mathura News: दो अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन हुई बरामद

स्कूटी से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन हुई बरामद

यूनिक समय, मथुरा। नौहझील पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के समीप से स्कूटी सवार दो अंतरराज्यीय मादक पदाथों की तस्करी करने वाले तस्करों को पांच करोड़ की हेरोइन बरामद की है। पुलिस को इन दोनों ने महत्वपूर्ण जानकारी भी दी हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेशचंद रावत ने बताया कि रात को सूचना मिली की मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर एक्सप्रेस वे से आने वाले हैं। इस पर एएनटीएफ और पुलिस टीम के उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। पुलिस की दोनों टीम बाजना कट के समीप चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्कूटी पर आते दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। स्कूटी की तलाशी करने पर उसमे रखे दो पैकिटों में एक किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त बाकर उर्फ साहिल निवासी गुरू ग्राम व सीलमपुर दिल्ली निवासी फैजान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन कीतस्करी करते हैं।

बाकर उर्फ साहिल ने बताया कि वह पिछले आठ साल से अमन नाम के सप्लायर के साथ सपर्क में है जो दिल्ली और गुरूग्राम में हेरोइन की सप्लाई करता है। उसने बताया कि वह छत्तरपुर के रहने वाले टी अमन नीग्रो से हेरोइन लेता है। इसके बाद वह फैजान के साथ मिलकर उसे आगे पहुंचाता है। एसपीआरए का यह भी कहना कि दोनों हेरोइन तस्करों के मोबाइल और दस्तावेजों से इस कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: जिला जेल में महिला बंदी कल रखेंगी करवा चौथ का व्रत, पति की लंबी उम्र के लिए करेंगी पूजा-अर्चना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*