Mathura News: यूनिक समय के यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन, सड़क हादसों को रोकने का लिया संकल्प

यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन

यूनिक समय, वृंदावन। दैनिक समाचार पत्र यूनिक समय की ओर से चलाए गए यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन आज होटल बसेरा ब्रज भूमि में हो गया। समापन समारोह में सभी ने यातायात नियमों के साथ वाहनों को लेकर चलने का वचन लिया।

मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री पूजा सिंह ने यूनिक समय के यातायात जागरूकता सप्ताह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस समय मीडिया के साथ-साथ अन्य संगठन काम करें तो लोगों में और अधिक जागरुकता आएगी। इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में आ सकती है।

विशिष्ट अतिथि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत ने अधिकार और कर्तव्य का बोध कराया। कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सभी को अपना कर्तव्य समझना चाहिेए। श्री सारस्वत ने वृंदावन में लगने वाले जाम का भी उल्लेख किया।

सम्मानित अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश द्विवेदी ने यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। छात्र-छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप देश के भविष्य है। आप में से कोई न कोई अधिकारी बनेगा। टीएसआई ओमप्रकाश पांडेय ने लोगों को सावधानी के साथ सड़क पर चलने के लिए प्रेरित किया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल तथा चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बाबी ने वृंदावन में आए दिन लगने वाले जाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान निकलना जरुरी है।

अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने हादसे रोकने की दिशा में यूनिक समय की ओर से प्रारंभ यातायात जागरुकता सप्ताह के प्रयास को सराहा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरुकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सड़क हादसों में मरने वाले लोगों को लेकर हम सबको सोचना होगा। भविष्य में कोई सड़क हादसों का शिकार न हो।

गरीब एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक महाजन एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष अनिल गौतम ने भी वृंदावन की प्रमुख जाम को लेकर ट्रेफिक पुलिस से समाधान निकालने की मांग की।

यातायात जागरुकता सप्ताह के कोर्डिनेटर अफजाल अहमद और मुकेश गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी महेश वार्ष्णेय ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर भीमसेन अग्रवा, धर्मेंद्र गुप्ता, विनय द्विवेदी के साथ यूनिक समय टीम के पवन शर्मा, आदित्य आहूजा, संदीप कुमार, रवि कुमार तथा मनीष मिश्रा आदि उपस्थित थे। संचालन इंजीनियर लोकेश वार्ष्णेय ने किया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: किशोरी के साथ बलात्कार करने के मामले में अभियुक्त को 20 साल की कैद और तीस हजार का दंड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*