
यूनिक समय, मथुरा। शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन का अभियान बुधवार को भी जारी रहा, लेकिन महाविद्या कॉलोनी में यह कार्रवाई भारी विरोध के चलते बाधित हुई। दोपहर में मथुरा-वृंदावन नगर निगम और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (MVDA) की संयुक्त टीम ने सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं को एक माह पहले ही नोटिस जारी कर स्वयं निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिसका अनुपालन नहीं हुआ। अनुपालन न होने पर बुधवार को भारी पुलिस बल, जेसीबी और तकनीकी स्टाफ के साथ टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले चिह्नित अवैध निर्माणों को खाली कराना शुरू किया।
कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का कड़ा विरोध शुरू कर दिया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध बढ़ने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी। तनावपूर्ण स्थिति के कारण टीम केवल दो अवैध मकानों को ही ध्वस्त कर सकी। स्थानीय लोगों के हंगामे और लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए अधिकारियों को कार्रवाई रोककर वापस लौटना पड़ा।
MVDA सचिव आशीष कुमार और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि महाविद्या कॉलोनी में भवन संख्या 34 से 43 तक के निर्माणों को अवैध चिह्नित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक परियोजनाओं (सड़क चौड़ीकरण) में बाधा बन रहे किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और शेष अवैध निर्माणों के खिलाफ जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मौके पर तनावपूर्ण हालात बने रहे, लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Tech: कल लॉन्च होगा Realme GT 8 Pro; स्वैपेबल कैमरा, Ricoh साझेदारी के साथ आएगा यह प्रीमियम फ्लैगशिप
Leave a Reply