
यूनिक समय, मथुरा। विजिलेंस एवं क्षेत्रीय विद्युत टीम ने छाता एवं बरसाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ढाबा सहित 11 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। संभावना जाहिर की गई है कि विद्युत चोरी के मामले में लाखों रुपये का जुर्माना हो सकता है।
विजिलेंस प्रभारी अरूण कुमार के निर्देशन में जेई किशन कुमार, हिमांशु चौधरी, मोहित, नितिश कुमार तथा अर्चना सिंह आदि छाता क्षेत्र में चेकिंग की।
यहां पड़ोसी की केबल से एक व्यक्ति अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत उपयोग करता मिला, वहीं गोवर्धन रोड बरसाना में घरेलू संयोजन से एक ढाबा चलता मिला। यहां लोड नौ किलोवाट मिला। गांव चिकसौली बरसाना में विजिलेंस ने क्षेत्रीय एसडीओ राहुल चौरसिया एवं टीम के साथ चेकिंग की। नौ स्थानों पर बिजली चोरी मिली। रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
विद्युत प्रवर्तन दल के नवागत प्रभारी अरूण कुमार के अनुसार हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में विशेष नजर है। कार्यालय एवं मोबाइल पर आने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।
एसई देहात विजय मोहन खेड़ा के अनुसार बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विजिलेंस के साथ टीम ने चेकिंग की और चोरी पकड़ी। उपभोक्ताओं से अपील है कि वह कनेक्शन से ही बिजली का उपयोग करें।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता मारिया कोरिना मचाडो को मिला नोबेल शांति पुरस्कार 2025
Leave a Reply